भौतिक विज्ञान कक्षा 12th मॉडल पेपर-UP board-(2023-2024)

नमस्कार दोस्तों ,UP board-2023 का Exam काफी करीब हैं। ऐसे में अपनी तैयारी को मजबूती देने की आवश्यकता हैं। तो आज के पोस्ट के माध्यम से हम भौतिक विज्ञान कक्षा-12th मॉडल पेपर(UP board-2023) को देखेंगे। जिससे आपके अंदर का डर समाप्त हो जायेगा और आप अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते हैं।

मॉडल पेपर

भौतिक विज्ञान (कक्षा 12 ) पूर्णांक: 70

समय 3 घण्टे 15 मिनट

निर्देश प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

नोट

  • (1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • (1) इस प्रश्न-पत्र में 5 खण्ड हैं: खण्ड ‘अ’, खण्ड ‘ब’, खण्ड ‘स’, खण्ड ‘द’, खण्ड ‘य’।
  • (iii) खण्ड ‘अ’ बहुविकल्पीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
  • (iv) खण्ड ‘ब’ अतिलघु उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
  • (v) खण्ड ‘स’ लघु उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के हैं।
  • (vi) खण्ड ‘द” लघु उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के हैं।
  • (vii) खण्ड ‘य’ विस्तृत उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के हैं। इस खण्ड के चारों प्रश्नों में आन्तरिक विकल्प का चयन प्रदान किया गया है। ऐसे प्रश्नों में आपकों दिए गए चयन में से केवल 1 प्रश्न ही करना है।

1 -खण्ड अ

(क) दो परमाणुओं के परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न हैं, वे होंगे [1]

(a) समस्थानिक

(b) समभारिक

(c) समन्युट्रॉनिक

(d) इनमें से कोई नहीं

(ख) एक समबाहु प्रिज्म न्यूनतम विचलन की स्थिति में है। यदि आपतन कोण, प्रिज्म कोण का 4/5 गुना हो, तो न्यूनतम विचलन होगा

(a) 72°

(b) 60°

(c) 48°

(d) 36°

(ग) विभवमापी के तार पर शून्य विक्षेप बिन्दु प्राप्त करने के लिए प्राथमिक परिपथ में प्रयुक्त स्रोत का विद्युत वाहक बल द्वितीयक परिपथ में प्रयुक्त सेल के विद्युत वाहक बल से होना चाहिए [1]

(a) थोड़ा अधिक

(b) बहुत अधिक

(c) थोड़ा कम

(d) बहुत कम

(घ) एक 220 वोल्ट तथा 50 हर्ट्ज आवृत्ति वाले प्रत्यावर्ती धारा स्त्रोत से 1 पिकोफैरड धारिता का संधारित्र जुड़ा हुआ है। परिपथ में प्रवाहित धारा होगी [1]

(a) 6.9 × 10 ऐम्पियर

(b) 6.9 ऐम्पियर

(c) 6.9 × 10 ऐम्पियर

(d) शून्य

(इ) यदि प्रकाश विद्युत प्रभाव के प्रयोग में आपतित प्रकाश की आवृत्ति को दोगुना कर दें, तो निरोधी विभव हो जाएगा

(a) दोगुना

(b) आधा

(c) दोगुने से अधिक

(d) दोगुने से कम

(च) p-n सन्धि डायोड में उत्क्रम संतृप्ति धारा का कारण है -केवल (क) अल्पसंख्यक वाहक (ग) ग्राही आयन (ख) बहुसंख्यक वाहक (घ) दाता आयन

2 -खण्ड ब

  • (क) किस परिस्थिति में कोई लेन्स किसी पारदर्शक द्रव में डुबो देने पर दिखाई नहीं पड़ेगा?
  • (ख) चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेशित कण की चाल नहीं बदलती, क्यों?
  • (ग) अनओमीय प्रतिरोध से आप क्या समझते हैं?
  • (घ) प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा तथा वोल्टता के बीच कलान्तर से आप क्या समझते हैं? [1]
  • (इ) विकिरण दाब का सूत्र लिखिए।
  • (च) अध्यारोपण से कितने प्रकार के प्रभाव प्राप्त होते हैं?

3 -खण्ड स

  • (क) समान आवृत्ति की दो तरंगों के आयाम 5:3 के अनुपात में हैं। व्यतिकरण क्षेत्र में कम्पनों के महत्तम व न्यूनतम आयामो तथा तीव्रताओं का अनुपात ज्ञात कीजिए।
  • (ख) सोने की परमाणु संख्या 79 है तथा प्रोटॉन पर आवेश 1.6×10 -19 कूलॉम है। सोने के परमाणु के नाभिक को सतह पर विद्युत विभव की गणना कीजिए। नाभिक की त्रिज्या 6.6 × 10 -15 मी है।
  • (ग) हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में, बामर श्रेणी की द्वितीय रेखा की तरंगदैर्ध्य रिडबर्ग नियतांक के पदों में ज्ञात कीजिए।
  • (घ) दे-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य का व्यंजक व्युत्पादित कीजिए।

खण्ड-द

4-

  • (क) सम्पर्क में रखे दो पतले लेन्सों की संयुक्त फोकस दूरी का व्यंजक ज्ञात कीजिए।
  • (ख) प्रकाश वैद्युत उत्सर्जक सम्बन्धी आइन्स्टीन का समीकरण प्राप्त कीजिए।
  • ग) ब्रुस्टर के नियम द्वारा सिद्ध कीजिए कि परावर्तित तथा अपवर्तित किरणें परस्पर लम्बवत् होती हैं।
  • (घ) ऐम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए। एक अनन्त लम्बाई के सीधे धारावाही तार से दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का सूत्र स्थापित कीजिए।
  • (ङ) एक कुण्डली का स्वप्रेरण गुणांक 40 मिली हेनरी है। इसमें 5 मिली सेकण्ड बाद धारा 2 ऐम्पियर से बढ़कर 12 ऐम्पियर हो जाती है। कुण्डली में विद्युत वाहक बल का मान ज्ञात कीजिए।

5-

  • (क) एक पतले समतल उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 20 सेमी है तथा इसके पदार्थ का अपवर्तनांक 1.5 है इस लेन्स की उत्तल सतह की वक्रता त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
  • (ख) किसी छोटी दूरबीन के अभिदृश्यक की फोकस दूरी 144 सेमी तथा नेत्रिका की फोकस दूरी 6.0 सेमी है, दूरबीन की आवर्धन क्षमता कितनी है? अभिदृश्यक तथा नेत्रिका के बीच दूरी कितनी होगी?
  • (ग) LED क्या है? परिपथ बनाकर इसके VI अभिलाक्षणिक को प्रदर्शित कीजिए।
  • (घ) वैद्युत परिपथ सम्बन्धी किरचॉफ के दोनों नियम समुचित आरेख बनाकर समझाइए।
  • ङ) किसी उत्तेजित हाइड्रोजन परमाणु के इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा -3.4 eV है। इस इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग ज्ञात कीजिए। दिया है, कि n वीं कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा -13.6 /n² eV होती है। (h = 6.6 × 10 -34 जूल-सेकण्ड)

खण्ड-य

(6)-संधारित्र की धारिता की परिभाषा दीजिए। समान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता का व्यंजक व्युत्पादित कीजिए। इसकी धारिता कैसे बढ़ाई जा सकती है?

अथवा

रेखीय आवेश घनत्व से क्या तात्पर्य है? गॉस की प्रमेय की सहायता से एक समान रूप से आवेशित अनन्त लम्बाई के सीधे तार के निकट वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए।

(7) 2 × 10 -10 मी त्रिज्या के वृत्ताकार मार्ग पर एक इलेक्ट्रॉन 3 x 10 -6 मी/से की एक समान चाल से चक्कर लगा रहा है। वृत्ताकार मार्ग के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की गणना कीजिए।

अथवा

दो समान्तर धारावाही चालकों के बीच कार्य करने वाले बल का सूत्र प्राप्त कीजिए।

(8) L-C-R संयोजन के लिए श्रेणी अनुनादी परिपथ बनाइए। इस परिपथ के लिए अनुनादी आवृत्ति का सूत्र प्राप्त कीजिए। अनुनादी आवृत्ति, प्रतिरोध पर कैसे निर्भर करती है?

अथवा

यंग के प्रयोग में 4000 Å तरंगदैर्ध्य का प्रकाश प्रयुक्त करने पर 2.0 मीटर दूरी पर स्थित पर्दे पर दीप्त फ्रिन्ज की चौड़ाई 0.6 मिमी प्राप्त होती है। यदि पूरा उपकरण 1.5 अपर्वतनांक के द्रव में डूबा दिया जाए, तो फ्रिन्जों की चौड़ाई ज्ञात कीजिए।

(9) n-p-n ट्रांजिस्टर में वैद्युत चालन की प्रक्रिया को समझाइए। इसमें अधार को पतला क्यों रखा जाता है? p-n-p ट्रांजिस्टर की तुलना में यह अधिक उपयोगी क्यो है?

अथवा

हाइगेन्स के द्वितीयक तरंगिकाओं के सिद्धान्त को समझाइए।

निष्कर्ष

UP board-2023 के आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए भौतिकी के प्रश्न पत्र का माडल पेपर दिया गया है। मैं आशा करता हूं ,यह छोटा सा प्रयास आपके तैयारी को मजबूती प्रदान करेगा।

इसको भी पढ़े –Best explanation-धारिता(Dharita) किसे कहते हैं ?(class 12th)

Leave a Comment